जब कलेक्टर ने अपना काफिला रोक रामनारायण का बीच सड़क कर दिया सम्मान.. कलेक्टर की हेलमेट जागरूकता अभियान की यह शैली छग में हुई चर्चित..
जब कलेक्टर ने अपना काफिला रोक रामनारायण का बीच सड़क कर दिया सम्मान
कलेक्टर की हेलमेट जागरूकता अभियान की यह शैली छग में हुई चर्चित
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के कलेक्टर डोमन सिंह काम करने की अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। शहर में चल रहे हेलमेट जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के कलेक्टर जहां कहीं भी यातायात के नियमों का पालन करते हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालक को देख बीच सड़क में ही उसका सम्मान करते हैं।
बताया जाता है कि कलेक्टर डोमन सिंह अपने वाहन में श्रीफल और साल लेकर चलते हैं। कुछ इसी तरह है गुरुवार को कलेक्टर जब हरेली कार्यक्रम से आयोजन में खड़गवां क्षेत्र के बरदर जा रहे थे, उसी वक्त उन्हें ग्राम दुबछोला के पास हेलमेट पहनकर कर बाइक से आता हुआ कुंडी निवासी रामनारायण दिखा। जिस पर कलेक्टर ने फौरन अपने काफिले को रूकवा कर रामनारायण को यातायात के नियमों का पालन करने पर बधाई देते हुए साल और श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने रामायण से गांव के अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश देने को कहा।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर की हेलमेट जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीच सड़क पर लोगों को शाल और श्रीफल से सम्मानित करने की यह शैली पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है।