विधायक प्रकाश नायक ने पूर्वांचल के पदाधिकारियों की ली बैठक नये पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने की अपील
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने पूर्वांचल ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पूर्वांचल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नये पदाधिकारियों को पार्टी के हित में काम करने की अपील की।उन्होंने कहा कि आपको पार्टी के निर्देशानुसार जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन करें।इस मौके पर विधायक ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सब पार्टी हित मे काम करते हुए मजबूती प्रदान करें।इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा जनहित में किये जाने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए उसे जन जन तक पहुँचाने की अपील की जिससे कि लोगों को उसका लाभ मिल सकें।
इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्वांचल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विद्याधर पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता टीकाराम पटेल,संजू विस्वाल,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,वासु प्रधान,सिंटू गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसूता चौहान,संतोष चौहान,सूरत पटेल,प्रदीप शाह,चूड़ामणि बारीक,रवि गुप्ता,अभिक गुप्ता,अख्तर हुसैन व देवानंद प्रधान सहित अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।