अखिल भारतीय सनातन संघ के जीतू बने जिला अध्यक्ष ….. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया नियुक्ति …… सनातन धर्म की रक्षा …. संघ के अनुरूप काम करने दी बधाई
सारंगढ।
आज दिनांक 24/07/21 को अखिल भारतीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव सिंह राठौर,आशीष गिर गोस्वामी धर्म सेना कोरबा विभाग सम्पर्क प्रमुख,गजाधर श्रीवास प्रान्त टोली एवं विष्णु पटेल प्रान्त टोली के अनुसंशा पर जितेंद्र गुप्ता(जीतू) को धर्म सेना सारंगढ़ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष समेश ठाकुर(बाबा) एवं नगर अध्यक्ष भीम बंजारे(बंटी) को बनाया गया है।
अखिल भारतीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इनकी नियुक्ति देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नव नियुक्त पदाधिकारी सनातन धर्म के अनुरूप अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कोरबा प्रान्त के प्रमुख ने भी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित किया है। जीतू गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर अंचल में हर्ष व्याप्त है। जानने मानने वालों ने जिला अध्यक्ष समेत ब्लॉक व नगर अध्यक्ष को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।