कोरिया के शिक्षक शमीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर किया छग का नाम रोशन.. शतरंज की अंतरर्राष्ट्रीय फिडे रेंटिंग प्रतियोगिता में शमीम ने प्राप्त किया 8वां स्थान.. पर शहर या प्रशासन ने नही की कभी कदर..
कोरिया के शिक्षक शमीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर किया छग का नाम रोशन
शतरंज की अंतरर्राष्ट्रीय फिडे रेंटिंग प्रतियोगिता में शमीम ने प्राप्त किया 8वां स्थान
पर शहर या प्रशासन ने नही की कभी कदर
अनूप बड़ेरिया
शायद कम ही लोगो को पता होगा कि कोरिया जिला मुख्यालय के प्रेमाबाग में निवासरत पेशे से सहायक शिक्षक अब्दुल शमीम अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश की कई नामी-गिरामी प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी अपना जौहर दिखा कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है।
लेकिन शहर के नागरिकों, समाजसेवी संगठनों , खेल विभाग या जिला प्रशासन की संवेनशीलता तो देखिए की इस गुदड़ी के लाल अब्दुल शमीम को कभी पुरस्कृत करना तो दूर इनसे कभी सराहना तक नही मिली। प्रशासन चाहे तो कम से कम 15 अगस्त या 26 जनवरी के अवसर पर इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित कर सकता है।
नागपुर महाराष्ट्र में 26 से 28 जुलाई तक चार सितारा होटल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में बैकुंठपुर शहर के अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक अब्दुल शमीम ने पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर 8वां स्थान अर्जित पुरस्कार प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि उक्त स्पर्धा में नीदरलैंड , घाना , सहित देश विदेश के लगभग 400 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन से शमीम की रेटिंग में 22 अंक ईएलओ की वृध्दि होगी।