जानिए पत्रकारों ने बीच चौराहे पर गुलाब फूल देखकर किस का किया सम्मान… कलेक्टर से प्रेरित हो कर अब पत्रकारों ने भी उठाया यह कदम..
हेलमेट पहन बाइक व सीट बेल्ट पहन कार चलाने वालों को पत्रकारों ने किया सम्मानित..
यातायात के नियमो का पालन करने का किया आग्रह..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के कलेक्टर डोमन सिंह से प्रेरित होकर छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को घड़ी चौक में यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल, गुलदस्ते,पेन व मैडल देकर सम्मानित किया।
इस सम्बंध में छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष अनूप बड़ेरिया ने बताया कि जिला कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को समय-समय पर बीच सड़क में ही सम्मानित किया जाता है। इसी से प्रेरणा लेकर पत्रकारों द्वारा भी घड़ी चौक में यातायात नियमो का।पालन करने वाले जागरूक वाहन चालकों को गुलाब दे कर सम्मानित किया जा रहा है।
शुक्रवार को घड़ी चौक में ढोड़ीबहरा निवासी पेशे से मिस्त्री, कंचनपुर निवासी रिडायर्ड एसईसीएल कर्मी विजेंद्र लाल, बड़ा बाजार चिरमिरी निवासी कार चालक बजरंग, शिक्षक भंडार पारा रंजीत सिंह, स्कूल वाहन चालक अनेक लोगो को सम्मानित किया गया।
इस दौरान ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव विनोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनूप बड़ेरिया, श्रीराम बरनवाल, भरत मिश्रा, दुलाल डे, कृष्ण विभूति तिवारी, जगजीत सिंह, अंकुश गुप्ता व आरजू बानो सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।