मांदर की थाप में जमकर थिरके विधायक कमरों… जिपं अध्यक्ष भी जम कर कर्मा नाचीं..
मांदर की थाप में जमकर थिरके विधायक कमरों
जिपं अध्यक्ष भी जम कर कर्मा नाचीं
घुघरा में हरेली उत्सव
अनूप बड़ेरिया
सोनहत विकास खण्ड के घुघरा ग्राम में शनिवार को हरेली उत्सव में मांदर की थाप में भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों भी अपने को रोक नही पाए और वह भी जम कर थिरके। इतना ही नही गुलाब कमरों ने मांदर को अपने में डाल उसे बजाते हुए नृत्य करने लगे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने भी संगीत की धुन में जमकर कर्मा नृत्य किया।
देंखे पूरा वीडियो:-