Breaking news – 7 सालों से महादेव आ रहे थे सपने में ….जब ग्रामीणों को सपने के बारे में बताया पहाड़ पर पहुंच शुरू हुई खुदाई …जमीन से लगभग 2 फ़ीट नीचे मिली सफेद संगमरमर जैसी शिव लिंग …..फिर देखते ही देखते उमड़ पड़ा आस्था के दीप …..पढ़े बड़ी खबर क्या है हकीकत या फिर फंसाना ….
रायगढ़।
रायगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपाली से एक किमी दूर पहाड़ के ऊपर एक बेल पेड़ के नीचे खुदाई करने पर सचमुच की एक सफेद रंग की संगमरमर सी दिखने वाली शिव लिंग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह सनसनी आस्था के दीप की है।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ ब्लॉक के जसरा पंचायत निवासी रामगोपाल चौहान को साल 2014 से महादेव सपने में आ रहे है और उस जगह का पता बता रहे लगभग 7 सालों से महादेव उसके सपने में आकर लिंग को बाहर निकालने कह रहे है। लगातार आने वाले इस सपने को साकार करने जब इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को बताया फिर सबने मिलकर उस जगह पहुंचे। सपने के अनुसार बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत करनपाली से एक किमी दूर पहाड़ के ऊपर एक बेल के पेड़ के नीचे शिव लिंग दबा है जिसे शिव से रामगोपाल चौहान को सपने में आकर बाहर निकालने कह रहे है।
जब इस रोज रोज आने वाले सपने को सच करने की मन में ठाना और कुछ ग्रामीणों के साथ 11 अगस्त बुधवार को दोपहर में ग्रामीण पहाड़ पर चढ़ाई कर सपने वाले स्थल पर पहुंचे तब उस जगह पर सपने में दिखने वाला बेल का पेड़ दिखाई दिया और सपने में आने वाले जगह बेल पेड़ से बिल्कुल सटकर जब ग्रामीणों ने खुदाई करना शुरू किया तब करीबन 2 फिट के नीचे एक सफेद रंग की संगमरमर जैसी दिखने वाली शिव लिंग दिखाई दिया इससे मौके पर मौजूद लोगों की आस्था व खुशी का ठिकाना न रहा। अब इस जगह पर शिव लिंग की पूजा अर्चना शुरू हो गया है। बकायदा रामगोपाल चौहान की माने तो महादेव के द्वारा सपने में 2014 से जो बात कह रहे थे वह बिल्कुल सच निकली और अब वह उस जगह पर शिव जी एक मंदिर बनाना चाहता है।
फिलहाल इसमें कितनी सच्चाई है यह तो बताया नहीं जा सकता है लेकिन उसके सपने को सच होते लोगों ने देखा है और खुदाई करने पर मिट्टी में दबी हुई सफेद रंग की शिव लिंग निकाला गया है।