*मिनीमाता जी की 49 पुण्यतिथि प्रगतिशील सतनामी समाज रायगढ़ ने दी श्रद्धांजलि*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-मिनीमाता चौक रायगढ़ में मिनी माता जी की 49 वी पुण्यतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ के द्वारा शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता जी के कार्यो को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने संबोधित करते करते हुए उनके कार्यो को याद किया व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे मिनी माता जी के नाम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
दीपमालिका भारती जी ने अपने उदबोधन में उनके राजनीति को पसंद किया और अपने समाज के महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
मिनी माता जी के कार्यो को स्मरण करते हुए जिलाध्यक्ष लीलाधर बानु खूँटे ने बताया कि मिनी माता जी का छत्तीसगढ़ के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है सांसद में अस्पृश्यता बिल को पास कराने में मिनी माताजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका महिला शिक्षा पर विशेष प्रयास रहा बाल विवाह, दहेज प्रथा,गरीबी और अशिक्षा दूर करने के लिए मिनीमाता जी लगातार आवाज उठाती रही।
ग्रामीढ़ जिलाध्यक्ष जी ने मिनिमाता के पूरे मानव समाज के लिए किए गए कार्यो को रखा और उनके पदचिन्हों में चलने की लिए प्रेरित किया।
शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ने उनके कार्यो को नमन करते हुए संबोधित किया कि मिनीमाता जी बेहद ही सरल व सहज स्वभाव की थी।सांसद निर्वाचित रहने के दौरान उनके पास कोई भी फरियादी आता तो उन्हें वह अपने पुत्र,पुत्री के जैसे व्यवहार करती थी। उनका सांसद निवास एक धर्मशाला के तरह था जहां सभी आदमी सरलता से प्रवेश कर जाते थे छत्तीसगढ़ के लोग मिनीमाता से इतना प्रेम करते थे कि उन्हें माता के नाम से संबोधित किया जाता था। मिनीमाता जी का विशेष गरीब वर्ग हेतु कार्य रहा। मिनी माता छत्तीसगढ़ कल्याण मजदूर संगठन कि संस्थापक रही।
आज के कार्यक्रम हमारे नगर पालिक निगम महापौर जानकी मुख्य अतिथि जानकी अमृत काटजू जी ,वार्ड नंबर 37 पार्षद नवधा मिरी ,शहर उपाध्यक्ष बरखा बघेल ,मीडिया प्रभारी ज्योति जाटवर ,रजनी अजगळे, ,प्रवक्ता अंजना बंजारे,दीपमालिका भारती, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला अध्यक्ष लीलाधर बानू खुटे ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कुर्रे, शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी ,उपाध्यक्ष उत्तम कुर्रे,पुसौर संरक्षक दशरथी जांगड़े ,अमृत काटजू, लखेश्वर मिरी,लक्ष्मण महिलाने, सुरेश जाटवर,कोशाध्यक्ष प्रदीप मिरी,अधिकारी कर्मचारी अध्य्क्ष सूरज मिरी,खुश राम, मु नु भारद्वाज,रामकुमार बंजारे,संग्राम निराला,खगेश्वर मिरी,रवि मिरी,सुजीत लहरे,सुनील सोनी,दिलीप निराला,विजय टंडन,प्रीतम कुमार ,अरुण महिलांगे,शंकर महिलाने अन्य लोग उपस्थित रहे।