♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, कलेक्टर, एवम जिला शिक्षाअधिकारी के हाथो से उत्कृष्ठ शिक्षक से सम्मानित हुए टिकेश्वर पटेल*

रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़- सीमित संसाधनों एवं चुनौतियों के बीच शिक्षा की अलख जगा पाना किसी चुनौती से कम नहीं ।लेकिन इस शिक्षक ने अपनी मेहनत एवं लगन से वनांचल क्षेत्र में शिक्षकों के बीच एक अलग पहचान बना रखी है। वर्तमान में प्राथमिक शाला चार मार में 85 बच्चे दर्ज हैं, जिसमें अधिकांश 20 से 22 बच्चे बाहर से आते हैं एवं साथ में तीनों शिक्षक कोई न कोई बच्चे को जरूर लाते हैं। अधिकतर विद्यार्थी धनवार, मांझी एवं लोहार हैं, में अधिकतर बच्चों को प्रतिदिन लेने जाना पड़ता था आज शिक्षक के अथक प्रयास और मेहनत से माता पिता एवं पालकों को कई बार शैक्षिक महत्व बताते हुए बैठक कर स्कूल तक लाने का प्रयास ही नहीं, वरन छुट्टी होने के बाद गांव एवं क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार भी कर रहे हैं। इसके पढ़ाए बच्चे आज भी हर गांव से निकलकर डीपीएस, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, जवाहर उत्कर्ष एवं एकलव्य में चयन होकर अच्छी तालीम ले रहे हैं।
इसलिए उत्कृष्ट शिक्षक से पुरस्कृत हुए पटेल
*एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 -21 में टॉप टेन में 8 में से 8 छात्रों को मिला स्थान*
आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020-21 में एकलव्य विद्यालय छोटेमुड़पार, एकलव्य विद्यालय बायसी एवं एकलव्य विद्यालय छर्राटांगर के लिए लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा मैं सम्मिलित हुए थे जिसमें रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड की एक ही सरकारी स्कूल चारमार से 8 छात्र/छात्राओं 1. शीतल रानी भगत/ सिया राम भगत.2 निवेदिता भगत/गणेश राम भगत,3. हरिप्रभा भगत /शंकर लाल 4.आलोक धनवार/अंजू कुमार,5 आलोक राठिया/लाभों राम राठिया 6.हिमांशू राठिया भागीरथी राठिया 7. ललित धनवार/राधेश्याम 8. जानकी धनवार/लेखराम धनवार ने परीक्षा दिया था। जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने रायगढ़ जिले में टॉप किया
2.*वैक्सीन लगवाओ, तोहफा पाओ! शिक्षक टिकेश्वर पटेल की अनुकरणीय पहल*
जिले में वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा लगवाने हेतु तमाम प्रयास किए गए इसके तहत रायगढ़ जिले के शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने बढ़ावा देने हेतु 18 वर्ष से अधिक लोगों के घर घर जाकर उनसे रूबरू होकर उन्हें बढ़ावा देने हेतु तोहफे के रुप में कॉपी पेन देकर एलान किया तथा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन हो सके इसलिए यह तरीका सोचा और जो महा टीकाकरण अभियान के दिन वैक्सीन लगवा लेगा उनके लिए उनके नाम से लक्की ड्रा कर गिफ्ट के रूप में और पुरस्कृत किया जाएगा उपहार में मोबाइल ,आयरन,घड़ी शामिल किए गए हैं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने में यहां जिले का प्रयास पहला माना जा रहा है।
*सभी समाज प्रभु प्रमुखों से रूबरू होकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया*
शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है उन्होंने पहले उनके मन में टीका के लिए जो भ्रांतियां थी उसे पहले दूर किया और तरह-तरह के उदाहरण देकर उन्हें समझाया की टीका लगवाना नितांत आवश्यक है आज नहीं तो निश्चय कल क्योंकि आने वाले समय में आज आज हम लगवाए रहेंगे आने वाले समय में अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी टीका लगवाएंगे इस प्रकार कह कर कई प्रकार के उदाहरण दिए और तन मन धन से टीका लगवाने के लिए प्रेरित की समाज के प्रमुखों से कहा कि आप समाज के लोगों को प्रोत्साहित करें और टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए कहें ताकि हमारे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके शिक्षक पटेल ने सभी व्यक्तियों से रूबरू होकर कहा कि टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियां को सबसे पहले दूर करें और उसे 18 वर्ष से अधिक उम्र हो तो अपने साथ प्राथमिक शाला भवन में टीकाकरण के लिए अविलंब लाएं। इस प्रकार सभी लोग जाइए और टीका लगवा कर अपने जीवन को सुरक्षित कीजिए। इस प्रकार समाज के सभी एवं गांव के सभी युवा एवं बुजुर्गों ने शिक्षकों की विश्वसनीयता को बरकरार रखते हुए टीका लगवाने के लिए प्राथमिक शाला भवन पहुंचे और टीका लगवा कर अपने आपको अपने समाज को अपने गांव को सुरक्षित किए। इस प्रकार गांव के युवाओं एवं बुजुर्गों जिन्होंने महा अभियान के दिन वैक्सीन लगवाई थी, सभी नामों को उस के दूसरे दिन शिक्षकों द्वारा के सभी गणमान्य नागरिकों के बीच में लक्की ड्रा निकालकर शिक्षक टिकेश्वर पटेल एवं गांव के सम्मानित व्यक्तियों के हाथ में प्रथम पुरस्कार (मोबाईल) गौरी बाइ गुप्ता पति जागेश्वर गुप्ता उम्र 72 साल, द्वितीय पुरस्कार(आयरन) नान मुखी गुप्ता पति मधु गुप्ता 53 साल, तृतीय पुरस्कार (वाटर प्रूफ घड़ी) विमला गुप्ता संतोष गुप्ता को प्रदाय किया गया। इस प्रकार गांव वालों ने शिक्षक टिकेश्वर पटेल की दूरदर्शी सोच को, शिक्षकों के मेहनत को काफी सराहना की ।
*निरीक्षण कर्ता अधिकारी ने की प्रशंसा*
चुनाव की तर्ज पर लंबी लाइन देखकर अधिकारी पूछ बैठे किया इतना देर क्यों लगा रखी है?निरीक्षण कर्ता अधिकारी भी पूछ बैठे कि यह कॉपी पेन किस लिए बांटा जा रहा है? सभी कर्मचारियों ने कहा कि यह व्यवस्था शिक्षक टिकेश्वर पटेल द्वारा वैक्सीन लगवाने वालो के लिए की गई है। इस प्रकार शत प्रतिशत टीकाकरण होने से ड्यूटीरत सभी कर्मचारी खुश होकर अपने घर लौटे तथा अंत में राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शिक्षक टिकेश्वर पटेल की काफी प्रशंसा की है और उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह हमारे जिले का प्रथम प्रयास में सर्वोच्च माना जा रहा है।इस प्रकार घरघोड़ा विकासखंड का गौरव पूरे जिले में बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका रही। ऐसे शिक्षक से घरघोड़ा विकासखंड गौरांवित होता है। इनका सम्मान आज जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, कलेक्टर,एवं जिला शिक्षाअधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close