पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिक्षक ने किया ध्वजा रोहण …..सशस्त्र जवानों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी ….शहीदों के परिजनों का भी सम्मान…..73 पुलिस कर्मियों को एसपी ने इसलिए किया सम्मान ….पढ़े पूरी खबर
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना किये ध्वजारोहण, सशस्त्र जवानों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
● *शहीदों के परिवारजनों का शॉल श्रीफल से सम्मान, 73 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के हाथों मिला प्रशस्ति पत्र*
रायगढ़।
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह पुलिस कार्यालय प्रांगण में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान सशस्त्र जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित हुए । प्रतिवर्ष अनुसार समारोह में अमर शहीद जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
जिला पुलिस के 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियाें को मुख्य कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र चौबे, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
वहीं कार्यक्रम पश्चात पुलिस कन्ट्रोल रूम में कानून व्यवस्था के नियंत्रण में विशेष योगदान देने वाले सभी थाना, चौकियों के चयनित 73 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रोत्साहित करते हुये प्रशस्ति पत्र दिया गया है, प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी भी शामिल हैं । एसपी आफिस के साथ ही सभी थाना, चौकी एवं जिला पुलिस इकाई के सभी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरे उल्लास से सम्पन्न हुआ।