लीनेस क्लब रायगढ़ ग्रेटर ने अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर बढ़ाया ये सराहनीय कदम ……सावन माह के …. खाद्य साम्रग्री और फल का वितरण किया …
रायगढ़।
सामाजिक जनहित कार्यो में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स की लीनेस क्लब रायगढ़ ग्रेटर ईकाई द्वारा सावन के पवित्र माह में प्रत्येक सोमवार को निकले महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भिक्षुको , फूल बेल पत्र बेचने वालों और राहगीरों को सब्जी – पूरी , खिचड़ी और फल का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लीनेस बहनो ने अपने – अपने घरों से ही सब्जी पूरी , खिचड़ी बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना- अपना योगदान दिया ।