♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बुकिंग के नाम पर ड्रायवर को बेहोश कर अर्टिका कार लूट मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी गिरफ्तार..कोरिया पुलिस को मिली कामयाबी…

अनूप बड़ेरिया
गाड़ी बुकिंग के नाम पर ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिलाकर उससे अर्टिका वाहन लूटने के मामले में कोरिया पुलिस ने दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार आर्टिका कार के मालिक ने 18 अगस्त को मनेंद्रगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके अर्टिका वाहन CG-29 A-2080 को ब्यौहारी मध्य प्रदेश ले जाने की बात कह कर बुकिंग की। लेकिन 17 अगस्त तक ड्रायवर के वापस नही लौटने पर जब वाहन मालिक ने गाड़ी की तलाश की तो पता चला कि अज्ञात आरोपियों ने ड्रायवर को नशीली दवा खिला कर शहडोल के समीप जंगल मे ड्रायवर के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व कार छीन कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह ने आरोपी की पतासाजी हेतु तकनीकी विश्लेषण, मुखबीर तथा अन्य राज्यों में इस प्रकार की घटना करने वालो को चिन्हाकित कर एक कार्य योजना तैयार की गई।
 चूंकि मामला अज्ञात था अतः सुरागों के आधार पर प्रमुख आरोपी मोहम्म्द अकरम के बारे में सूचना मिली कि वह इलाहाबाद के रास्ते सेमरिया जिला रीवा, मध्यप्रदेश अपने रिस्तेदार के घर आने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी को घेराबंदी कर सेमरिया में पकड़ा गया ।
पूछताछ करने पर आरोपी अकरम ने बताया कि घटना करने के पूर्व अपने साथी मोहम्म्द सकील और कमल पटेल के साथ योजना बनाये थे कि गाडी बुकिंग करके अकरम लायेगा और सकील को रास्ते में बैठाकर ड्रायवर से घुल मिलकर उसे किसी ढाबे में खाना में नाईट्रोवेट नशे की गोली खिलाकर सुनसान जगह, जंगल में लेजाकर मारपीट कर गाड़ी को लूटकर कमल पटेल के पास जायेगा। जहां कमल पटेल उस गाडी को उत्तरप्रदेश में लेजाकर बेच देगा ।
कमल पटेल के पास ग्राम आम्बी थाना मनगवां जिला रीवा गये और गाड़ी को वहां छोड़कर 15000/ रूपये लेकर इलाहाबाद चले गये ।
आरोपी मोहम्मद अकरम से ड्रायवर का लूट किया गया मोबाईल बरामद किया गया एवं अकरम के निशानदेही पर लूट किया गया वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी-29-ए-2080 आरोपी कमल पटेल के घर ग्राम आम्बी थाना मनगवां जिला रीवा से बरामद किया तथा मोहम्मद सकील को कोतमा से गिरफ्तार किया गया है तीसरा आरोपी कमल पटेल घटना दिनांक से फरार है उसका पतासाजी की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर०एन० गुप्ता, आरक्षक इस्ताक खान जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, पुरूषोत्तम बघेल का सराहनीय योगदान रहा।
नोट – 1. आरोपियो ने दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में घटना करने की जानकारी दिये है। संबंधित पुलिस से संपर्क कर उक्त घटना की जानकारी दी गई है।
2. आरोपी अकरम ट्रेन में जहर खुरानी कर चोरी करने के आरोप पूर्व में कटनी जेल में तीन वर्ष की सजा काट चुका है।
3. मोहम्मद अकरम का आपराधिक रिकार्ड आरोपी जीआरपी कटनी का हिस्ट्रीसीटर है जिसके विरूद्ध जीआरपी कटनी निम्न अपराध पंजीबद्ध है।
1. अपराध क्रमांक 03 / 2014 धारा 328,379 भा0द0वि0,
2. अपराध क्रमांक 197 / 2016 धारा 328,379 भा0द0वि0,
3. अपराध क्रमांक 290/2016 धारा 328,379 भा0द0वि0,
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह ने टैक्सी / ट्रक / परिवहन संघ से अपील की है कि वाहन को किराये में देते समय संबंधित व्यक्ति के सभी डिटेल (परिचय पत्र, मोबाईल नम्बर) अपने पास रखें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर आरोपियो की जानकारी प्राप्त हो सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close