खरवत बाई पास का नाम महाराणा प्रताप चौक…मांग…क्षत्रिय समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
क्षत्रिय समाज ने खरवत बाईपास चौक को महाराणा प्रताप चौक करने की मांग की है। क्षत्रिय समाज बैकुंठपुर इकाई ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कोरिया को एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र सौप कर खरवत बाईपास चौक को महाराणा प्रताप चौक करने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने महाराणा प्रताप जी के देश को दिए गए योगदान के लिए सम्मानस्वरूप उक्त चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक करने की मांग की है। जहाँ आगे चलकर उनकी मूर्ति स्थापित करने की भी इच्छा समाज के लोगों ने जताई है।
इस दौरान अजय सिंह (चर्चा), अजय सिंह (बैकुंठपुर), अनिल सिंह, सौरभ सिंह, विनोद सिंह,अशोक सिंह, गोपाल सिंह, अभिजीत सिंह,अजय सिंह भदौरिया, पुष्पेंद्र सिंह, प्रमिल सिंह, दीपक सिंह, मुकेश सिंह,वैभव सिंह , अभिषेक सिंह, अंकुर सिंह उपस्थित रहे।