♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नकली पुलिस बन पैसे वसूलने वाला असली पुलिस के चढ़ा हत्थे..

नकली पुलिस बन पैसे वसूलने वाला असली पुलिस के चढ़ा हत्थे
अखबार में पढ़ लेता था मामले की जानकारी फिर पुलिस बन पहुंच कर करता था वसूली
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे वसूलता था। इसकी शिकायत पर जब उसे गिरफ्तार किया गया उसने पुलिस को अपने कारनामों के बारे में बताया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अनुज गुप्ता ने बताया कि केल्हारी थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रहने वाले एक ग्रामीण के यहां विजय कुमार यादव नामक युवक पहुंचा और उसने कहा कि वह पुलिसकर्मी हैं और उसने कहा कि जो तुम्हारे परिवार के खिलाफ मामला चल रहा है उसमें गिरफ्तारी से बचना है तो ₹20000 दो ।गिरफ्तारी की बात सुनकर ग्रामीणों ने किसी प्रकार ₹12000 युवक को दिए ।दूसरे  दिन वही युवक जब ग्रामीणों को केल्हारी में घूमता दिखाई दिया तो उसे रोककर पैसे के बारे में पूछताछ की तो पूछताछ करने पर आरोपी ग्रामीणों को गुमराह करने लगा। शंका होने पर इस बात की जानकारीथाना में दी गई जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अखबार में पढ़कर जिले की ऐसी घटनाओं की जानकारी लेता था जिसमें आसपास के गांव के लोग शामिल होते थे। ऐसे लोगों की जानकारी लेने के बाद वह उनके घर जाता था और पुलिस का भय दिखाकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पैसे वसूल करता था । आरोपी पूर्व में जनपद पंचायत में डाटा एंट्री ऑपरेटर भी रह चुका है। फिलहाल युवक ने दो मामलों में अपनी संलिप्तता बताई हैं पुलिस द्वारा आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close