रायगढ़ में दुरंतो की चपेट में आने से एक ट्रैकमैन की मौत दूसरा गम्भीर …..रेलवे की बड़ी लापरवाही ट्रेक मरम्मत में लगे ट्रेक मैन को सही जानकारी नहीं मिलने से हुई बड़ी घटना …..जिम्मेदार कौन …
रायगढ़।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित भूपदेवपुर के पास बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे रेल पटरी में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी (ट्रेक मैन) दुरंतो एक्प्रेस की चपेट में आ गए जिससे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया।
आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर रेलवे समपार के नजदीक रेलवे के कर्मचारी ट्रेक मरम्मत का काम कर रहे थे। यहाँ पर करीब 8 कर्मचारी मरम्मत कार्य मे लगे हुए थे। इसी समय मालगाड़ी आ गई जिससे कार्य मे लगे कर्मचारी ट्रेक के दोनों ओर अगल-बगल की पटरी की तरफ अलग हो गए इसी दौरान डाउन दिशा की ओर जानें वाली पटरी पर मुम्बई- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से चली आ रही थी। अचानक सामने दुरंतो एक्सप्रेस को देखकर कर्मचारी इधर उधर भागे लेकिन इसकी चपेट में दो कर्मचारी आ गए जिससे एक कि मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जीआरपी के जांच कर्ता अधिकारी भास्कर पाणिग्राही ने बताया जाता है कि रेल पटरी पर यह हादसा तब हुआ जब 8 गैंगमैन ट्रेक मरम्मत काम कर रहे थे। मृतक बसन्त राठिया 38 वर्ष के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया जिसका पीएम गुरुवार को किया जाकर परिजनों को शव सौंपा जाएगा। वही गम्भीर रूप से घायल पुनीत साहू को बालाजी हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 8 ट्रेक मेन काम कर रहे थे । मालगाड़ी के आ जाने से 2 एक तरफ हो गए और 6 ट्रेक मैन का मूवमेंट गलत दिशा की ओर हो गया जिसमें दुरंतो आ रही थी और इसी वजह से गंभीर घटना घटित हो गई। जिससे एक ट्रेक मैन बसन्त राठिया की मौत हो गई है। इसकी जांच की जा रही है।
इस घटना से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है ट्रेक मैन को सही समय सही जानकारी न मिलने की अगर ट्रेक मरम्मत में लगे कर्मचारियों को डाउन दिशा में दुरंतो एक्सप्रेस के आने की जानकारी नही दी गई और यही लापरवाही भारी पड़ गई जिससे एक कर्मचारी की अकाल मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के घर मे दीवाली के मौक़े पर मातम पसर गया है। इस घटना को लेकर जिम्मेदार कौन यह एक बड़ा सवाल है।