
कोरोना में टूर पैकेजो का आयोजन कही बन न जाये खतरा, जिले के इस ग्राम का रहवासी पैसो के फेर में बाहरी प्रदेशो की यात्रा के आयोजन से नही कर रहा कोई गुरेज।पढ़े पूरी खबर
रायगढ़-/-कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के कारण जहां एक और शिक्षण संस्थान सहित समस्त आयोजनों व पर्यटन स्थलों पर लोगो की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। वही दूसरी और कुछ धन पिपासु थोड़े से धन के लालच में लोगो की जान से खिलवाड़ करने से भी परहेज नही कर रहे है।ऐसा ही कुछ मामले इन दिनों हमारे रायगढ़ जिले में भी देखने को मिल रहा है। विश्वशनीय सूत्रों की माने तो जिले के ग्राम उकारीपाली में एक युवक द्वारा टूर पैकेज के नाम से न केवल स्कूली व कॉलेज छात्र छात्राओं से मोटी रकम ऐठी जा रही है।वही कोरोना काल मे भी टूर आयोजन कर छात्रों की जान से खिलवाड़ करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रखना समझ से परे है।
दूसरे प्रदेशों के होटलो में कमीशन का खेल
गौरतलब हो कि उत्तरखण्ड, हिमाचल,महराष्ट्र सहित अन्य दूसरे राज्यो के होटलो में टूर एजेंटो द्वारा साठगांठ कर जिले से टूर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।जहां दूसरे प्रदेशों के होटलो में 7 से 8 हजार की राशि का निर्धारित कर टूर में आये छात्र छात्राओं से अधिक राशि वसूली जाती रही है। जहां इनके सम्पर्क से बाहरी प्रदेशो के होटल संचालक लाभ कमाते है वही टूर आयोजक भी अपने टूरिस्टों इस राशि की वसूली कर मोटी रकम की कमाई करते है।
स्कूल- कॉलेज से जुड़े होने का दे रहा है झूठा हवाला
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में भी टूर आयोजनों का सिलसिला जारी रखने का श्रेय ग्राम उकारीपाली के चूणामणि नामक युवक को जाता है। सूत्रों की माने तो उक्त युवक द्वारा अपने को स्कूल कॉलेज से जुड़े होने का झूठा हवाला दे अपने को शिक्षक बताते हुए टूर प्रोग्राम बनाया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े छात्र छात्राये इनमे शामिल होते है। जहाँ सम्भवतः उनके अभिभावको को भी इस बात की जानकारी नही होती कि टूर आयोजक का किसी भी शिक्षण संस्थान से कोई सरोकार नही है।वही वर्तमान में मुंबई और गोआ के भी टूर आयोजन बनाये जाने की जानकारी सामने आ रही है जो किसी भी लिहाज से उचित नही माना जा सकता है।
जिला व पुलिस प्रशासन क्या दिखाएंगे सख्ती?
विदित हो कि कोविड संक्रमण के तीसरी लहर के फैलाव को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था सुदृढ़ बनाने कमर कस ली है।जहां जिले में नाईट कर्फ्यू से लेकर पर्यटन स्थलों सहित बड़े आयोजनों पर भी पाबन्दी लगा दी गयी है।ऐसी स्थिति में टूर पैकेज के आयोजनकर्ताओं को छूट दिया जाना कहा तक उचित होगा। अलबत्ता इन पर जल्द ही कोई सख्ती नही दिखाई गई तो ये कोरोना काल मे भी पैसे कमाने के फेर में ऐसे आयोजनों से परहेज नही करेंगे।