MP से आए थे मर्डर करने..चढ़ गए पुलिस के हत्थे..2 कट्टा,कारतूस, चाकू बरामद…
ध्रुव द्विवेदी
मनेन्द्रगढ़. नागपुर में रहने वाले एक युवक की षड़यंत्र पूर्व हत्या करने की नियत से जैतहरी से आये 3 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि भीड़ भाड़ होने की वजह से युवक वारदात को अंजाम नही दे पायें. वहीं इन युवकों पर जैतहरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को भी स्वीकार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राहुल सोनी के ऊपर जिला बदर सहित लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट, एस सी/एसटी एक्ट के लगभग 20 से अधिक मामले मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में दर्ज हैं. वहीं दो अन्य आरोपियों पर भी चोरी और बलात्कार के मामले दर्ज है. युवकों के पास से दो देश कट्टा 9 एमएम, जिंदा कारतूस 2 नग, एक नकली पिस्टल व एक धारदार चाकू एवं एक मोटर सायकिल बरामद की गई है.
मनेन्द्रगढ़ थाना में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटर सायकिल पर नागपुर से होते हुये मनेन्द्रगढ़ की तरफ आ रहे हैं. साथ में अवैध हथियार भी रखे हैं. उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में तीन पार्टियां तैयार की गई. इन पार्टियों में सचिन सिंह थाना प्रभारी, सउनि नईम खान, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम बघेल, आरक्षक इश्तयाक खान, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शंभू यादच, हाफिज कुरैशी ने आरोपियों को चिन्हांकन घेराबंदी व धरपकड़ की कार्यवाही की. संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर की मानिटरिंग में की गई. वे लगातार टीमों के संपर्क में थे, जैसे ही हथियार बंद आरोपी मनेन्द्रगढ़ शहर में दाखिल हुये उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. मौके पर ही आरोपियों के पास दो नग कट्टा व जिन्दा राउंड, चाकू बरामद कर उन्हें थाना तलब किया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम राहुल सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र., अरूण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी भगतबांध थाना कोतवाली जिला अनूपपुर म.प्र., रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर म.प्र. बताया. आरोपी राहुल सोनी पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में नागपुर के लक्की मिश्रा के साथ उसका विवाद था तथा वह काफी दिनों से उसकी हत्या करने की फिराक में था. कल उसने अपने साथी अरूण राठौर एवं रोहित बसोर के साथ मिलकर नागपुर निवासी लक्की मिश्रा की हत्या करने की योजना बनाई तथा अपनी पल्सर मोटर सायकिल से तीनों नागपुर गये. योजनानुसार लक्की मिश्रा के घर के पास काफी देर इंतजार किये व वहां उपस्थित बच्चों के माध्यम से उसको बुलाने का प्रयास किया. किन्तु भीड़-भाड़ होने से घटना कारित करना संभव नही हो पाया और किसी और दिन मौका पाकर हत्या करेंगे सोचकर वापस अनूपपुर लौटने लगे. आरोपी राहुल सोनी ने बताया कि जिला उमरिया मानपुर में भी सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने का प्रयास सहित लगभग 20 से अधिक मामले उस पर दर्ज हैं. वर्तमान में थाना जैतहरी में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ पश्चात् आरोपियों के कृत्य अपराध सदर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट 120 बी भादवि का होने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया.