“भेंट मुलाकात” में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मुख्यमंत्री को सौपेगा “विरोध ज्ञापन” करेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग
रायगढ़ -छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई श्रमिक दिवस को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों को 5% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई। रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगाई भत्ता के संबंध में खुशखबरी देने की बात कहीं थी ।प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों को आशा थी कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जब भी महंगाई भत्ता की घोषणा की जाएगी तो प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों के लंबित 17% महंगाई भत्ता की घोषणा की जाएगी, लेकिन मात्र 5% महंगाई भत्ता की घोषणा की गई । इस घोषणा ने प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों को निराश किया। 5% महंगाई भत्ता घोषणा पश्चात छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर की आपात बैठक रायपुर में रखी गई। बैठक में निर्णय लिया गया की 5% महंगाई भत्ता 1 मई 2022 से स्वीकार नहीं है। प्रांतीय फेडरेशन ने बैठक मे निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और विरोध ज्ञापन सौंपकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता की मांग करेगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान मनोज कुमार पांडे संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी प्रवक्ता आशीष रंगारी सहसंयोजक गोविंद परधान रवि गुप्ता भागवत कश्यप महासचिव धर्मेंद्र बैस विष्णु यादव लंबोदर पटेल संगठन सचिव पीसी साहू रति दास महंत राजेश तिवारी भुनेश्वर पटेल प्रचार सचिव रूपलाल सिदार नरेंद्र पर्वत संजीव सेठी अनिल मोदी डॉक्टर अनिल पटेल सह सचिव कमल सिदार राम कुमार चौहान लक्ष्मीकांत पटेल वेद प्रकाश अजगल्ले दाताराम नायक आदि नेताओं ने कहा कि भूपेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों का जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक 17% महंगाई भत्ता लंबित है इसमें मात्र 5% महंगाई भत्ता की घोषणा स्वीकार नहीं है। मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है उसके बावजूद कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी क्यों? मुख्यमंत्री के रायगढ़ प्रवास मैं भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ प्रांतीय निर्णय अनुसार “विरोध ज्ञापन” सौंपकर केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता की मांग करेगा।