कोरिया के किसानों के खाते में 17 सौ करोड़…शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार पटेल करेंगे… राजीव ग़ांधी किसान न्याय योजना…
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा संसदीय क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योतसना चरणदास महंत की अध्यक्षता में 21 मई को ही जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला पंचायत बैकुण्ठपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की प्रथम किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरित किए जाएंगे। आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण, और आमजन शामिल होंगे।