जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण 30 अगस्त को गांधीवादी चिंतक पी.वी.राजगोपाल के करकमलों से …… जिला बचाओ सँघर्ष मोर्चा की बैठक में हुआ तय ….
रायगढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण आगामी 30 अगस्त को गांधीवादी चिंतक व एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.वी.राजगोपाल के करकमलों से सम्पन्न होने जा रहा है।
प्रतिमा अनावरण समारोह की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर आज सांय 4 बजे जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा कार्यालय में विष्णु सेवक गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में गांधीवादी चिंतक पीवी राजगोपाल के अलावा समाज सेवा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संघर्षशील दिग्गज भी पहुंचेंगे कार्यक्रम के दौरान मौजूदा स्थिति परिस्थितियों को लेकर अपने अपने अनुभवों को भी साझा कर अपने विचार रखेंगे। प्रतिमा अनावरण केे दोरान होने वाले कार्यक्रम को बैठक में अंतिम रूप दिया गया।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर प्रथम सत्र में देश के विख्यात गांधीवादी चिंतक पी वी राजगोपाल की उपस्थिति में अलग – अलग विषयों पर विचार गोष्ठियां होंगी। इन गोष्ठियों में देश के विभिन्न प्रान्तों से आने वाले विचारक व संघर्षशील साथी अपने विचार रखेंगे।
दोपहर 1.30 बजे राजगोपाल जी पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सांय 4 बजे प्रतिमा अनावरण सम्पन्न होगा और 4.30 बजे होटल आशीर्वाद प्रांगण में एक आमसभा आयोजित की जायेगी।
समस्त कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु बैठक में कार्यविभाजन किया गया तथा जिम्मेदार साथियों को प्रभारी के रूप में दायित्व दिया गया। बैठक में मुख्यरूप से सर्वश्री विष्णुसेवक गुप्ता. टी के घोष, जयप्रकाश अग्रवाल,डॉ राजू अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल(कुक्कू), नवनीत जगतरामका, मुकेश जैन, गुरूपाल भल्ला, सुरेश शर्मा,प्रदीप गर्ग, मनोज श्रीवास्तव, मनोज पटेल,रमेश छापरिया, महेश कंकरवाल, भुवनेश्वर गुरु जी एवं नीलकंठ साहू शामिल थे।