आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम बरमकेला के वार्ड – 08 हॉस्टल पारा में इन युवा नेताओं की उपस्थिति में हुवा सम्पन्न …. हर घर झंडा वितरण एवं झंडा फहराने की अपील
*आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम बरमकेला के वार्ड08 हॉस्टल पारा में सम्पन्न हुआ*
आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुये भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुनितराम चौहान, पार्षद मनीष नायक, भाजपा नेता तरुण अग्रवाल के नेतृत्व में बरमकेला के वार्ड 08 तिरंगा चौक से शुरू होकर अटल चौक होते हुये हॉस्टल पारा में हर घर झंडा वितरण एवं झंडा फहराने की अपील करते हुये रैली सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम सुकलाल साहू, रतन पटेल, रोहित पंडा, देव जायसवाल, धनमणी, गोसो, किस्टों, यतीश, अंकित, मुकेश समेत वार्ड वासियों ने शामिल होकर सफल बनाया।