छत्तीसगढ़ की राजनीति में अजीत जोगी को बड़ा झटका… छानबीन समिति ने माना जोगी नहीं है आदिवासी …बढ़ सकती है अजीत जोगी की मुश्किलें…
अनूप बड़ेरिया
छग के पूर्व सीएम और छत्तीसगढ़ की राजनीति का कद्दावर चेहरा अजीत जोगी की जाति से जुड़ी एक बड़ी खबर यह आ रही है कि अजीत जोगी की जाति आदिवासी को छानबीन समिति ने निरस्त कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को अजीत जोगी छानबीन समिति के सामने पेश हुए थे और उन्होंने अपना पक्ष रखा था, उसके बाद छानबीन समिति ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सोमवार की देर शाम छानबीन समिति ने अपना फैसला सुना की अजीत जोगी आदिवासी नहीं है। इस लिहाज से फिलहाल पूर्व सीएम अजीत जोगी की मुश्किलें बढ़ गयी है।
विदित है कि बीजेपी भाजपा सरकार में भी छानबीन समिति बनाई गई थी। लेकिन उस समय अजीत जोगी की जाति का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।