
जब CM ने विधायक ग़ुलाब कमरो की तारीफ कर कहा इतिहास पुरुष
जिला MCB उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक गुलाब कमरो के कार्यों की तारीफ की
मनेन्द्रगढ़/अब तक आपने विधायक एवं सांसदों के द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को इतिहास पुरुष, विकास पुरुष की संज्ञा मंचो से देते हुए देखा-सुना होगा, लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने एक विधायक को इतिहास पुरुष की संज्ञा मंच से दे डाली। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के उद्घाटन अवसर पर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो को इतिहास पुरुष की संज्ञा दे डाली।
मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा गुलाब कमरो
इस क्षेत्र के लिए इतिहास पुरुष हैं। पहले यहां मध्यप्रदेश से बिजली आती थी उसको छत्तीसगढ़ से
लाने का काम गुलाब कमरो ने किया है। मुख्यमंत्री ने विधायक कमरो की तारीफ करते हुए कहा कि आपके विधायक पूरी तन्मयता और लगनशीलता से कार्य करते हैं। उनकी मेहनत का प्रयास ही यह नया जिला है। गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आधे हिस्से को नए जिले में जोड़ने की सहमति दी तभी जिले का सपना साकार हुआ। मुख्यमंत्री जब विधायक गुलाब कमरो के कार्यशैली की तारीफ कर रहे थे उस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मौजूद थे।
प्रदेश की पहली विधानसभा के विधायक हैं कमरो-
गौरतलब है कि विधायक गुलाब कमरो प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत के विधायक
हैं। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रफल के मामले में प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा है। विधायक कमरो सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। बड़ा विधानसभाक्षेत्र होने के बावजूद भी विधायक कमरो निरंतर क्षेत्र के दौरे पर होते
है। लोगों का दु:ख-दर्द जानकर उनका निराकरण करते हैं।
विधायक ने मुख्यमंत्री के लिए गीत गाया-
कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच पर थे और विधायक गुलाब कमरो आमसभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री के लिए छत्तीसगढ़ी में गाना गाया। विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री द्वारा बनाये गए नए जिले को लेकर खुद
से छत्तीसगढ़ी भाषा मे लिखा गीत गाया जिसे मुख्यमंत्री सुनते हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने की जवाबदेही हमारी – कमरो-
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरे लिए इतनी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वे खुद पर गर्व महसूस करते हैं। वे ऐसे ही जनसेवा के कार्य करते रहेंगे और मुख्यमंत्री की
उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुप्रतीक्षित जिले का सपना साकार किया है अब मुख्यमंत्री ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना है, उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।