स्कूल से आने के बाद 8 साल की मासूम…जब पहुंची कुएं के पास…फिर ऐसा क्या हुआ..परिवार हुआ गमगीन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के दामुंज गांव के खालापारा में कुँए में गिरकर पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है।
मामला सोनहत थाने क्षेत्र के दामुज खालपारा का है। जहां 30 अगस्त की देर शाम 8 वर्ष की मासूम किंजल सिंह कुएं में पानी भरते समय पैर फिसल कर कुएं में गिर गई। बरसात का टाइम होने की वजह से कुआं लबालब पानी से भरा हुआ था, जिसमे डूब कर मासूम बच्ची की मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना कल 30 अगस्त की है जब किंजल सिंह स्कूल से आने के बाद शाम को लगभग 6 बजे के करीब अकेली कुँए में पानी भरने गई थी। उसी वक्त पानी भरते समय अचानक से पैर फिसलने से कुँए में गिर गई और डूब गई।