पॉलिटेक्निक कॉलेज के विस्तार के लिए 8 करोड़ की और मांग..स्टॉफ क्वाटर और बाउंड्री वाल की भी मांग… सांसद प्रतिनिधि अंकित ने ज्योत्सना महन्त के समक्ष रखा आवेदन..
अनूप बड़ेरिया
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैकुंठपुर के प्रतिनिधि के रूप में अंकित गुप्ता ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज के प्राचार्य कि पत्र के माध्यम से कोरिया प्रवास पर आयी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को अवगत कराया। जिस पर सांसद ने समस्याओं का निराकरण जल्द करने की बात कही ।
सांसद प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने सांसद को बताया कि महाविद्यालय हेतु नया भवन का निर्माण कार्य 2014 से चालू है , जो अबतक अधूरा है , निर्माण कार्य मे देरी होने से वर्तमान लागत 16 करोड़ पहुंच गई है ,शेष लागत 8 करोड़ की आवश्यकता है । भवन निर्माण हेतु स्वीकृत राशि मे बाउंड्रीवाल हेतु राशि स्वीकृत नही हुई है । भवन शहर से दूर होने के कारण वहाँ बाउंड्रीवाल की अत्यधिक आवश्यकता है महाविद्यालय भवन शहर से दूर होने के कारण वही कही आसपास छात्रावास निर्माण हों जाने से छात्रों को बहुत ही सुविधा होगी। AICTE के अनुसार महाविद्यालय परिसर में स्टॉफ क्वाटर का होना आवश्यक है , जिस ओर ध्यान देना आवश्यक है ।