♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

1 मई मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियन काउंसिल के साथ मिलकर भरेंगे हुंकार ……..मजदूरों के सम्मान में निकलेगी रैली ….होगी सभा….. मेहनतकश अपना खून पसीना

 

ट्रेड यूनियन काउंसिल रैली निकालकर, सभा कर मनाएगा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

रायगढ़. ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह एवं सचिव श्याम जायसवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेड यूनियन काउंसिल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगा. 1 मई को स्थानीय सत्ती गुड़ी चौक में जीवन बीमा निगम कार्यालय के समीप शाम 5:00 बजे मजदूर, कर्मचारी, जनवादी संगठनों के सदस्यगण इकट्ठा हो कर रैली निकालेंगे. रैली सत्ती गुड़ी चौक से सिविल लाइन, स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, हटरी चौक घड़ी चौक होते हुए वापस रैली सत्ती चौक पहुंचेगी और वहां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सभा में तब्दील हो जाएगी .सभा को ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारी एवं बिरादराना संगठन के पदाधिकारी संबोधित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानो को एक-एक करके निजी संस्थानों को विक्रय कर रही है. ये वही संस्थान है जिन्हें देश की मेहनतकश आवाम ने दिन रात मेहनत करके अपना खून पसीना सीच कर सार्वजनिक हित के लिए खड़ा किया था. अब ये संस्थान निजी घरानों के धरोहर बन रही है. सूफी संतों की जमीन जहां पर प्रेम और करुणा बहती थी वहां नफरत का प्रचार-प्रसार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में बेतरतीब औद्योगिकरण से प्रदूषण एक बहुत बड़ा मसला बन गया है. रायगढ़ की गिनती देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में हो रही है.

राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण की अनदेखी करते हसदेव अरण्य को निजी संस्थाओं को सौंपा जा रहा है सैकड़ों हेक्टेयर जंगलों की कटाई हो रही है. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आम जनता के बजाए पूंजी पतियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. देश के चारों तरफ नफरत, हिंसा,घृणा, द्वेष सांप्रदायिकता का ज़हर फैलाया जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का महत्व काफी बढ़ जाता है।

 

ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जयसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला के अलावा अगस्तुस एक्का अध्यक्ष प्रवीण तंबोली सचिव बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन, आईसी मालाकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,संजीव सेठी सचिव छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, एस.बी. सिंह अध्यक्ष खगेश पटेल सचिव दवा प्रतिनिधि संघ ,रति दास महंत अध्यक्ष विकास पटेल प्रभु दत्त पाड़ी सचिव छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, रवि गुप्ता अध्यक्ष, राजकुमार राज कार्यकारी अध्यक्ष, वेद प्रकाश अजगले महामंत्री छ.ग. लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, शिवशरण पांडे अध्यक्ष वासुदेव शर्मा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, श्यामलाल चौहान जिला अध्यक्ष शौकी लाल सारथी तहसील अध्यक्ष छ.ग. कोटवार संघ, अनीता नायक अध्यक्ष काजल विश्वास सचिव छ.ग. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, गोपाल नायक अध्यक्ष भूपेश चौबे सचिव छ..ग. प्रगतिशील पेंशनर संघ, सिद्धार्थ सिंह अध्यक्ष अरुण मिश्रा सचिव छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक रिटायरीस एम्पलाइज एसोसिएशन, डॉ सुरेश शर्मा अध्यक्ष नेत्रानंद गुप्ता सर्वोदय मंडल रायगढ़, मुमताज भारती अध्यक्ष भरत निषाद सचिव इप्टा रायगढ़, भोजराम पटेल अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, रविंद्र चौबे अध्यक्ष प्रगतिशील लेखक संघ रमेश शर्मा अध्यक्ष जनवादी लेखक संघ मदन पटेल अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा लंबोदर साव अध्यक्ष किसान सभा, टी के घोष, प्रमोद शराफ ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन नीलकंठ साहू अध्यक्ष सद्भावना सांस्कृतिक संगठन डीके सिंह अध्यक्ष लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एम एल साहनी अध्यक्ष बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन आदि ने आम जनता से 1 मई को “मई दिवस रैली ” में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर रैली एवं सभा को सफल बनाने की अपील की है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close