
कोरोना वायरस::खाने के लिए बिरयानी मांग रहे कोरोना संक्रमित जमाती…
भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमित आठ जमाती अब भोजन को लेकर तरह- तरह की मांग करने लगे हैं। शनिवार को नगर निगम द्वारा दिए जा रहे फूड पैकेट्स को उन्होंने खाने से मना कर दिया और अपने लिए बिरयानी और फल मांगे। यही नहीं, यह जमाती निगम के फूड पैकेट्स को देखकर अस्पताल के स्टाफ से कह रहे हैं कि यह क्या घास-फूस खिला रहे हो ? जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, जमातियों को जब भी कोई नर्स या डॉक्टर दिखाई देते हैं तो अपनी जेब में रखी पर्ची निकालते हैं और रिश्तेदार की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए दवाइयां मांगते हैं। यहीं हाल हज हाउस में रखे गए जमातियों का भी है। वे भी इसी तरह की मांग कर ड्यूटी में लगे अफसरों को परेशान कर रहे हैं। दरअसल, भोपाल में वर्तमान में 32 जमात हैं।
एक जमात में 10 लोग होते हैं। इस तरह 320 लोग भोपाल में बाहरी हैं। इसमें से सात जमातें विदेश से आई हैं। यानि शहर में 70 विदेशी मुस्लिम हैं। इन्हें रोटियां पसंद नहीं हैं। नगर निगम व भोजन उपलब्ध कराने वाली टीम इन्हें पूड़ी सब्जी का पैकेट देते हैं, लेकिन ये खाने से मना कर रहे हैं। हालांकि नमाज के लिए अस्पताल के अंदर ही ये लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़ रहे हैं।आभार-नई दुनिया





