इस साल नही होगा कॉलेज चुनाव… ज्यादा अंक वाले छात्र-छात्राओं का मनोनयन… छात्र संगठनों में छाई मायूसी…
इस साल कॉलेज के होने वाले छात्र संघ चुनाव छत्तीसगढ़ में नहीं होगें। बताया जाता है नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायती चुनावी व्यस्तताओं को लेकर राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। हालांकि अगले साल से प्रतिवर्ष छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा। इस वर्ष अंकोें के आधार छात्र नेता का मनोनयन किया जायेगा।
वही इस बात की जानकारी मिलने से विभिन्न छात्र संगठन इससे असंतुष्ट नजर आए। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से इस वर्ष छात्र संघ का चुनाव कराया जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से कॉलेजों में लगातार चुनाव कराए जाएंगे।