♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट घरघोड़ा तथा बरौद जनप्रतिनिधियों तथा प्रभावित ग्रामीणों के साथ हुआ द्विपक्षीय वर्ता  प्रबधंन सें जल्द मांगे पुरा करनें का दिया लिखित आश्वासन रविवार को गांव में लगेगा शिविर

 

 

रायगढ़।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर बरौद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के नाम एस.ई.सी.एल.की समस्याओं को ले कर चर्चा नोटिस जारी किया गया था उक्त तिथि 14.10.2021 को ग्राम में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण तिथि बढाने हेतु निवेदन किया गया था और ग्रामीण द्वारा सर्वसम्मति सें 21.10.2021 दिन गुरूवार को तय किया गया था वर्ता में कार्यपलिक मजिस्ट्रेट घरघोड़ा भी उपस्थित थें जिसमें ग्राम बरौद द्वारा 16.10.2021 ग्राम सभा प्रास्ताविक 17 बिन्दु वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों को यथा शीघ्र प्रबधंन सें लाभ दिया जावें ,
भूमिहीन परिवारों को पूर्नवास निति के तहत् रोजगार (नौकरी) /जीवन यापन के साधन प्रदान किया जावें ,
ग्राम बरौद के अर्जित भूमि पर एस.ई.सी.एल. द्वारा घटते क्रम सें रोजगार दिया जा रहा हैं जिसमें कई किसानों को कट-अप पाईट में नुकसान हो रहा हैं उक्त कट -अप में जानें वाली भूमि का भी प्रबधंन द्वारा लाभ दिया जावे परिवार सर्वे में संसोधन कर लाभ दिया जाने मांग किया।
भूमि सम्बंधित मिलने वाली नौकरी (रोजगार ) को खुली खदान में रोजगार की प्रथमिकता दिया जावें ,भूमि सम्बंधित रोजगार (नौकरी)को प्रबधंन द्वारा नयें नयें नियम रखकर विलम किया जाता उसें सरलीकरण किया जावें ,
छुटा हुआ मकान ,कुआं ,बोर ,भूमि का किस्म इत्यादि का तत्काल सर्वे कर लाभ दिया जावे ।
एस.ई.सी.एल.प्रबंधन द्वारा बरौद विस्तार अर्जित भूमि को बिना मुआवजा एवं रोजगार दिये निजी भूमि को कोयला खनन ना किया जावें । खदान का विस्तार गांव की ओर ना किया जावें अन्य जगह मकान बनाने हेतु समय दिया जावे ।
एस.ई.सी.एल. रायगढ़ मुख्यालय सें ग्राम पंचायत बरौद द्वारा दस्तावेज मांगी गई हैं उसें तत्काल दिया जावें भू- प्रभावितों को मकान तोडऩे का नोटिस एस.ई.सी.एल. प्रबधंन द्वारा जारी ना किया जावें ,उक्त ग्राम बरौद आबादी भूमि पर बसा हैं और आबादी पट्टा को राजस्व कार्यालय घरघोड़ा द्वारा रोक कर रखा गया है ।


बरौद विस्तार परियोजना में गांव के आस पास माईस खोलने सें पर्यावरण प्रदूषण ,पानी लेबल कम होना ,ग्रामीण रोड़ बंद करना ,तेज ब्लास्टिंग सें पत्थर घरों तक आना तथा चारों तरफ कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं इन सभीं समस्याओं पर ध्यान में रखते हुयें कार्य किया जावें , एस.ई.सी.एल.प्रबधंन द्वारा भूमि अर्जन सम्बंधित भू- प्रभावित पर ली जा रहीं निर्णय ग्राम पंचायत के सहमति से करें।

ग्राम पंचायत बरौद को कोटवार शौकी लाल मंहत का आवेदन प्राप्त हुआ हैं जिसमें शौकी लाल मंहत को उनका भूमि का मालिकाना हक एवं भूमिस्वामी अधिकार दिनांक 12.07.2006 को दिया गया हैं ।जिसका लाभ अन्य भूमि स्वामी की तरह शौकी लाल मंहत को दिया जावें बिना लाभ दियें भूमि को कोयला खनन ना किया जावें ।ग्राम बरौद को विस्थापन एवं पुर्नबसाहट के विस्थापित परिवारों को एक्ट 2013 लागू किया जावें ग्राम बरौद जब तक विस्थापित नहीं हो जाता तब तक ग्राम की छोटी छोटी मूलभूत समस्याओं को प्रबंधन द्वारा ध्यान में रखा जावें ग्राम बरौद के भूमि सम्बंधित 02 रोजगार पात्रों को मेडिकल अनफिट किया गया हैं जिसें A B एवं C में लिया जा कर तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जावें तथा बरौद उपक्षेत्र में प्रेमदास पिता नाथूदास का स्थाई (रेगुलाईज) को रोक कर रखा गया हैं उसें तत्काल रेगुलाईज किया जावें तथा 16 घरों को बिना नौकरी ,पुर्नवास भूमि मुआवजा दियें उनकें घरों को प्रोजेक्ट में समिलि किया गया उसें तत्काल निरस्त किया जावें ।

वन भूमि 1286 प्रोजेक्ट (फोरेस्ट) को 10 डिसमिल भूमि अतिक्रमण /कब्जा को वन विभाग की प्रक्रिया में लिया जावें इस सभीं मुद्दा पर दिनांक 21.10.2021 को अनुविभागीय अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट घरघोड़ा ,तथा सैकड़ों ग्रामीण आमजनता चर्चा में उपस्थित रहें उक्त समस्याओं को अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट घरघोड़ा को जल्द सें जल्द समस्या को समाधान करनें की निवेदन किया गया । मांगे पुरी नहीं होने सें राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन तैयार कर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया जावेगा तथा राजस्व कार्यालय घरघोड़ा में धरने पर बैठने की बात ग्रामीणों द्वारा कहीं गई ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close