कोरिया जिले में रेत खदान की नीलामी प्रक्रिया हुई स्थगित… प्रशासन स्थगित करने का कोई स्पष्ट कारण नही बता सका.. बोलीकर्ताओ ने लगाया राजनीतिक दबाव का आरोप…
17 September 2019
शराब ठेके की नीलामी सा माहौल..
छग के अलावा कई राज्यो से पहुंचे थे दावेदार…
अंतिम तिथि में रात 8:00 बजे तक फार्म लेने का आरोप…
कोरिया जिले की बहुचर्चित रेत की खदान की नीलामी प्रक्रिया आरंभ होने के बाद खुलने की तिथि आज 17 सितंबर मंगलवार को अचानक उस समय निरस्त कर दी गई जब टेंडर प्रक्रिया अपने दूसरे चरण में थी। उपस्थित अधिकारी टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने का कोई स्पष्ट कारण उपस्थित नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों को बता नहीं सके।
पहले एक कर्मचारी ने बताया कि कोर्ट ने इस नीलामी प्रक्रिया में स्टे लगा दिया है उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में फिलहाल यह स्टे लगाया गया है। जब उनसे इस संबंध में कोई पत्र या व्हाट्सएप में कोई संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे मेरे स्रोतों से पता चला है।
वहीं यह भी चर्चा चली की जिन दो रेत खदानों की नीलामी की जानी है उनसे संबंधित ग्राम पंचायतों से जिला प्रशासन ने ग्रामसभा का पारित प्रस्ताव लिया ही नहीं है।
कुल मिलाकर जिला प्रशासन या खनिज अधिकारी ने इस संबंध में कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया। नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित करते हुए जिला खनिज अधिकारी ने बोलीकर्ताओं को एक आदेश की कॉपी थमा दी, जिसमें यह लिखा था कि अपरिहार्य कारणों से नीलामी की प्रक्रिया स्थगित की जा रही है।
वहीं कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रायपुर से कुछ राजनीतिक दबाव आ गया है जिसकी वजह से यह नीलामी प्रक्रिया स्थगित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में ग्राम हरचौका व कोटाडोल के लिए 280 लोगो ने नीलामी की प्रक्रिया के लिए फार्म जमा किए गए थे। जिसमे 2 फार्म रिजेक्ट हो गए थे। फार्म की कीमत 10 हजार व नीलामी जमा राशि 2 लाख रुपए थी।
वही बोलीकर्ताओ ने आरोप लगाया कि अंतिम तिथि 16 सितंबर की शाम 5:30 बजे तक फार्म जमा करने की थी,लेकिन इसके बावजूद लगभग 7:30 बजे शाम तक फार्म जमा किए गए जो नीलामी की शर्तों का उल्लंघन है।
इस नीलामी में भाग लेने छग के अलावा उप्र, उत्तराखंड, बिहार, मप्र के राज्यो से भी लोग आए थे। शराब के ठेके जैसा माहौल था। नियम में छग का निवासी होने की प्राथमिकता होने के बावजूद अन्य राज्य के लोगो ने अपने स्थानीय परिचितों के नाम से आवेदन जमा कराए। एक-एक व्यक्ति ने कई-कई नामो से फार्म जमा किया।
इस संबंध में न्यूज़-११ को खनिज विभाग के संयुक्त संचालक रायपुर महेश बाबू ने बताया कि नियमो में संसोधन करने की वजह से एक-दो दिन के लिए नीलामी प्रक्रिया स्थगित की जा रही है। जब उनसे यह पूछा गया कि नीलामी प्रक्रिया के अंतिम चरण में क्या नियमों में संशोधन विधि संकट है इसके जवाब में महेश बाबू ने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी माइनिंग सेक्रेटरी पी अंबलगन ही दे सकते हैं।