जब मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने लाइन में लग जमा किया एपीएल राशनकार्ड… राशन कार्ड का फार्म अब 23 तक होगा जमा..
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल वैसी भी अपनी सादगी और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर उस समय उन्होंने पेश की जब वह नगरनिगम चिरमिरी द्वारा लगाए गए एपीएल राशनकार्ड के शिविर में पहुंचे। इसके बाद अंतिम तिथि होने के कारण भारी भीड़ थी, विधायक होने के बावजूद डॉ विनय जायसवाल ने लाइन में लग कर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कंचन जायसवाल के नाम से राशन कार्ड बनवाने के लिए फार्म जमा किया।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि छग की भूपेश सरकार सभी वर्ग के लोगो को चावल देगी। एपीएल कार्ड धारकों को अक्टूबर से 10 रुपये किलो चावल दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि एपीएल कार्ड के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 23 सितम्बर कर दी गयी है।