नगरपालिका आरक्षण: बैकुंठपुर अनारक्षित महिला मनेंद्रगढ़ अनारक्षित शिवपुर-चरचा पिछड़ा वर्ग…
छत्तीसगढ़ में और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रदेश के 43 नगर पालिकाओं को लेकर बुधवार को आरक्षण तय किया गया। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 11 नगर पालिका आरक्षित रखे गए हैं, वहीं 21 नगर पालिका में अध्यक्ष का पद अनारक्षित हैं।
अनारक्षित नगर पालिका – कितंदुल, सुकमा, कवर्धा, जामुल, कुम्हारी, दल्लीराजहरा, बालोद, ब, महासमुंद, तिल्दा-नेवरा, गोबरा नवापारा, गरियाबंद, बलौदा बाजार, चांपा, कटघोरा, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ और शामिल हैं।
खरसिया, कांकेर, बेमेतरा, सक्ती, बैकुंठपुर और तिल्दा-नेवरा महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।
पिछड़ा वर्ग – बड़ी बचेली ,आरंग ,सराईपाली , मुंगेली ,कोंडागाँव ,खेरागढ़ ,तखतपुर ,दीपिका, शिवपुर-चरचा ,भाटापारा ,अहिवारा
अनुसूचित जाति -बागबहार, सारंगढ़, डोंगरगढ़, नैला , अलकतरा, रतनपुर
अनुसूचित जनजाति – बीजापुर, जशपुर, बलरामपुर.
अनुसूचित जनजाति महिला – नारायणपुर , दंतेवाड़ा