कोयले का उत्पादन हसदेव क्षेत्र में लगभग ठप्प… एफडीआई के विरोध में उतरे कालरीकर्मी… बीएमएस ने बुलाई है 5 दिवसीय हड़ताल…

ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले में एफडीआई के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के चलते हसदेव एरिया में कोयले का उत्पादन लगभग ठप रहा ।
आपको बता दें कि हसदेव क्षेत्र की कोयला खदानों में प्रतिदिन 7 हजार टन कोयले का उत्पादन होता है जो पूरी तरह प्रभावित हुआ।
आपको बता दें कि सभी समय संगठनों द्वारा एफडीआई के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का शंखनाद किया गया था।

इस दौरान हसदेव क्षेत्र की सभी कोयला खदानों में उत्पादन पूरी तरह से ठप्प रहा। क्षेत्र की कुरजा, कपिलधारा ,बिजुरी ,बहेराबंध , राजनगर ,रामनगर वेस्ट जैकेडी, हल्दी वाड़ी में उत्पादन पर बुरी तरह असर पड़ा । इस बारे में श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि जब एसईसीएल कोयला उत्पादन करने में पूरी तरह सक्षम है तो विदेशी पूंजी और विदेशी कंपनियों को लाने का क्या मतलब समझा जाए। हमारे द्वारा एफडीआई लाने के प्रयास का पुरजोर विरोध किया जाएगा और आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा । आज एकदिवसीय हड़ताल से कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ वही बीएमएस द्वारा इसे लेकर पांच दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है जो आगे भी जारी रहेगी।