♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आने से जिसके आए बहार… कलेक्टर ने लगातार दूसरे दिन भी लिया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का जायजा…हालात सुधारने की कवायत जारी… हर मरीज को हो बेड उपलब्ध…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में लगातार अव्यवस्था और बिगड़ते हालात को देखते हुए अब ऐसा लगता है कि जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने इस पूरी अव्यवस्था को सुधारने का  बीड़ा स्वयं उठा लिया है।
 दरअसल क्षमता से अधिक मरीजों के ओपीडी और भर्ती होने की वजह से जिला चिकित्सालय में व्यवस्था लगातार लचर सी हो रही थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर डोमन सिंह जी सोमवार को हॉस्पिटल का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए यह कहा था कि यदि मेरे रोज आने से व्यवस्था सुधरती है तो यहां मुझे एक कमरा दो जहां मैं रोज आ कर रहूंगा…।
कलेक्टर के इस कथन का आंकलन शायद अस्पताल प्रबंधन ने किसी नेता के जुमले से कर लिया होगा और उन्हें उम्मीद भी नहीं होगी कि सोमवार की तरह लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह अचानक अस्पताल पहुंच जाएंगे। मंगलवार की शाम जब कलेक्टर डिस्टिक हॉस्पिटल पहुंचे तो इसकी जानकारी मिलते ही फौरन सारे डॉक्टर , सीएमएचओ, सिविल सर्जन वहां पहुंच गए कलेक्टर ने नए बन रहे वार्डो का जायजा लिया और सिविल सर्जन से कहा कि प्रयास किया जाए कि कोई भी मरीज जमीन पर ना सोए… भर्ती हुए मरीजों का बिस्तर पर ही उपचार हो व
सभी को बेड उपलब्ध हो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को वार्ड रेडी करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने ओपीडी पर्ची काउंटर, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, किचन, विद्युत व्यवस्था, जनरेटर सहित अनेक जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इन्हें इनकी कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close