पेज -११ की खबर के 24 घण्टे के भीतर ही गुलाब कमरों के प्रयासों से बुजुर्ग महिला को मिला 20 हजार का मुआवजा… डेढ़ माह पूर्व ही बुजुर्ग महिला का बारिश की वजह से ढह गया था मकान
अनूप बड़ेरिया
पेज-११ ने मंगलवार को मनेंद्रगढ़ की एक बुजुर्ग महिला के लगभग डेढ़ माह पूर्व बारिश में मकान गिरने की वजह से रहने की परेशानी व अब तक मुआवजा ना मिलने के संबंध में खबर लगाई थी। जिसे संज्ञान लेते हुए भरतपुर-सोनहत के संवेदनशील विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने मनेंद्रगढ़ तहसीलदार को फौरन ही उक्त बुजुर्ग महिला को मुआवजा राशि दिए जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद तहसीलदार ने बुजुर्ग महिला शांति सोनी का बैंक खाता का नंबर लेकर 20 हजार मुआवजा की राशि स्थानांतरित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 7 अगस्त बुधवार की तड़के ढाई बजे मनेन्द्रगढ़ में थाना के सामने वार्ड क्रमांक 18 झिरिया मोहल्ला निवासी 75 वर्षीया शांति सोनी पति स्व. बद्री प्रसाद सोनी अपनी पोती रिया सोनी के साथ घर के अंदर सोई हुई थी, तभी घर का छज्जा भरभरा कर बैठ गया। इस हादसे में दादी और पोती दोनों बाल-बाल बच गए।
वहीं इस संबंध में विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।