रोशनी से जगमग होगी स्टेशन रोड की सड़के एवं पुराना बस स्टैंड – अरुण वोरा
ट्यूबलर पोल एवम हाई मास्ट हेतु अरुण वोरा ने की 24 लाख रुपये की घोषणा
दक्षिणापथ.दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच ने शहर के सक्रिय विधायक श्री अरुण वोरा को आज ज्ञापन सौपकर स्टेशन रोड पर व्याप्त अंधेरे को देखते हुए ट्यूबलर पोल लगाने की मांग की । श्री अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ मंच एवं शहरवासियों की मांग व जन भावनाओ का सम्मान करते हुए स्टेशन रोड में पुराना बस स्टैंड से लेकर श्री शिवम माल तक ट्यूबलर पोल लगाने हेतु 17 लाख रुपए एवं शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में हाई मास्ट लाइट हेतु दो लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये सांसद मद से देने की घोषणा की ।
मंच के अध्यक्ष ईश्रर सिंह राजपूत ने ततसंबंध में बताया कि श्री अरुण वोरा ने राज्यसभा सदस्य सांसद श्री मोतीलाल वोरा के सांसद निधि से उक्त दोनों मांग पर जल्द ही स्वीकृति मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड रोशनी से जगमगएगा ।
जनभावनाओं का सम्मान होगा
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि विगत सितंबर माह 2018 में छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर विधायक श्री अरुण वोरा ने स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर पर ट्यूबलर पोल लगाने की घोषणा की थी लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उक्त कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सका था ।लेकिन छत्तीसगढ़ मंच एवं हजारों शहरवासियों की मांग एवं जन भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री अरुण वोरा ने कहा कि जनहित के कार्यो को पहले प्राथमिकता दी जाएगी । उन्होंने ट्यूबलर पोल हेतु 17 लाख रुपए सांसद निधि से देने की जानकारी दी । वही पुराना बस स्टैंड में हाई मास्ट लाइट हेतु 2 लाख रुपये की स्वीकृति की जानकारी दी गई थी जिसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है । जिसका छत्तीसगढ़ मंच ने स्वागत किया है ।
छत्तीसगढ़ मंच ने जताया वोरा के प्रति आभार
छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल,आदित्य तिवारी, गुरदेव सिंग भाटिया ,गुरमीत सिंग भाटिया ,जवाहर सिंह राजपूत ,प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल ताम्रकार एवं विमल तिवारी , अबरार पुवार ,रमेश पांडे , हैदर भाई , राजेश जैन ,हाजी मिर्जा साजिद बैग ,नारायण श्रीवास्तव, गणेश चंदनानी, संजय दुबे एवं अन्य लोगों ने स्टेशन रोड पर ट्यूबलर पोल हेतु 17 लाख रुपये एवं पुराना बस स्टैंड में हाई मास्ट लाइट हेतु 7 लाख रुपये की घोषणा हेतु राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा एवं विधायक श्री अरुण वोरा के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है ।