पत्रकार की दुकान में लगाई आग.. लाखों का माल जल कर खाक…तीजा पर्व के लिए रखा था कपड़ो का स्टॉक..संगठन ने कार्रवाई की मांग…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में स्थित पत्रकार राजेश राज गुप्ता की रेडीमेड कपड़ो की दुकान में अज्ञात लोगों ने चोरी कर दुकान में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार सोनहत पुलिस संदेहियों को पकड़ पूछताछ कर रही है। पत्रकार राजेश राज गुप्ता की मां वैष्णव रेडीमेड के नाम से मेन रोड में कपड़े की दुकान है। पत्रकार राजेश अपने पिता के इलाज के लिए बिहार पटना गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीजा पर्व के मद्देनजर लाखों का साड़ी, सूट आदि का स्टॉक रखा हुआ था। बताया जाता है कि आगजनी में फर्नीचर सहित लगभग 20 लाख का माल खाक हो गया। राजेश राज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी हैं। वहीं पत्रकार संगठन प्रेस कॉउंसिल ने सोनहत थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।