गांव पहुंची विधायक से ग्रामीणों ने कहा… दीदी नहीं है सड़क होती है दिक्कत… विधायक दीदी ने फौरन 3 लाख कर दिए स्वीकृत.. महिलाओं ने कहा विधायक हो तो ऐसी…
गांव पहुंची विधायक से ग्रामीणों ने कहा… दीदी नहीं है सड़क होती है दिक्कत… विधायक दीदी ने फौरन 3 लाख कर दिए स्वीकृत.. महिलाओं ने कहा विधायक हो तो …

अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बस्ती पहुंचीं। जहां ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना तथा ग्रामीण अंचलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया इसी दौरान गांव के लोगों ने विधायक से कहा दीदी यहां सड़क नहीं होने से काफी दिक्कत होती है इस पर विधायक ने 14 सीसी सड़क के लिए ₹3 लाख की स्वीकृति विधायक मद से दे दी। जिससे लोगों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई महिलाओं ने कहा कि विधायक हो तो अम्बिका दीदी जैसी..।
गांव का भ्रमण करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहां कि वह खुद भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखें। इस दौरान कई ग्रामीणों ने ग्राम बस्ती के सचिव की शिकायत करते हुए उसे हटाने की मांग की जिस पर विधायक ने शिकायत की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।