पटना को पूर्ण तहसील का दर्जा शीघ्र – अम्बिका सिंहदेव… तहसील बनने पटना चौरासी के लोगों को होगा लाभ… विधायक का प्रयास ला रहा रंग…
बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने बताया कि पटना को शीघ्र जी पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त हो जाएगा इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव केे दौरान पटना एवं आसपास के सभी व्यवसायियों और आमजनों ने पटना को पूर्ण तहसील बनाने की मांग की थी।
इस सम्बन्ध में चुनाव के बाद से ही लगातार प्रयास किया जा रहा था, इस हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है, जिसकी औपचारिक घोषणा शासन के द्वारा शीघ्र कर दी जाएगी।
पटना के तहसील बन जाने से राजस्व की सभी समस्याओ का समाधान वही पर किया जा सकेगा।
जिससे पटना 84 के लोगो को होने वाली परेशानियां दूर सकेंगी।