
नगर पंचायत बरमकेला : निर्दलीय प्रत्याशी थनेश्वरी राका नायक अध्यक्ष पद की सशक्त दावेदार के रूप में …. मतदाताओं के बीच …. ताबड़तोड़ सघन जनसंपर्क…. इनके लिए बन रही परेशानी की सबब…
बरमकेला। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार अभियान अपने अंतिम चरण में है। नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार थनेश्वरी बबली राका नायक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रमुख दावेदारो की चैन उड़ा रही हैं। लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने पूरी एड़ी चोटी लगा दिए हैं।
नगर पंचायत बरमकेला का चुनाव यूं तो हर वर्ष बड़ा दिलचस्प होता है और अक्सर निर्दलीय प्रत्याशी प्रमुख पार्टी के नेताओं के नाक में दम करते हैं ऐसा ही इस बात भी देखने को मिल रहा है। राका नायक अंचल के प्रसिद्ध एक हंसमुख स्वभाव वाले साफ छवि व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। अध्यक्ष पद महिला आरक्षित होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी थनेश्वरी बबली नायक को मैदान में निर्दलीय कांच गिलास छाप से मैदान में है। और निर्दलीय प्रत्याशी थनेस्वरी बबली राका नायक के द्वारा नगर पंचायत विकास को लेकर अपना एक घोषणा पत्र भी तैयार किया है। जिसमे नगर विकास को लेकर विस्तृत वर्णन किया गया है। बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। नगर विकास को लेकर जो खाका तैयार किया गया है उसे लेकर लोगों में उत्सुकता भी बनी हुई है।
अंतिम चरणों में थनेश्वरी राका नायक अपनी पूरी एड़ी चोटी एक करने में जुटे हुए हैं। राका नायक चुनावी जीत के लिए सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक कर नगर विकास में योगदान देने की बात रहे हैं। इन्हे हर वर्ग का व्यापक जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। इसे लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह भी बना हुआ है।