
बीमा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले होंगे कामयाब परिवार का सम्मान समारोह संपन्न…. देश की अग्रणी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम जुड़कर पाया मुकाम…..इन एमडीआरटी प्रतिभागियों का हुआ भव्य और आकर्षक सम्मान…
रायगढ़ । देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़कर बीमा के क्षेत्र की सबसे बड़ी उपाधि प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विकास अधिकारी एसबीए के द्वारा अपनी टीम होंगे कामयाब परिवार के लिए आयोजित किया गया था। जिसमे साल 2024 के एमडीआरटी की पदवी हासिल करने वाले तीन को परिवार सहित सम्मानित किया गया।
विकास अधिकारी सीनियर बिजनेस एसोसिएट के होंगे कामयाब परिवार के 3 सदस्यों द्वारा साल 2024 के लिए एमडीआरटी की पदवी हासिल कर रायगढ़ को गौरांवित किया था। एमडीआरटी बीमा के क्षेत्र की सबसे बड़ी पदवी होती है। इस अर्हता को प्राप्त करने वालों को शिकागो में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने का मौका मिलता है।गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में होंगे कामयाब परिवार के सभी सदस्यों के परिवार सहित उपस्थिति रही और सभी ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। सम्मान कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ।
विकास अधिकारी एसबीए दीपक कच्छवाहा ने बताया कि एमडीआरटी की पदवी हासिल करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। बीमा के क्षेत्र में इनका नाम अग्रणी वित्तीय सलाहकारों की श्रेणी में अंकित होता है। उन्होंने बताया कि उनके होंगे कामयाब परिवार के तीन सदस्यों एमडीआरटी खेल कुमार पटेल, एमडीआरटी भगवान दास चंद्रा, एमडीआरटी लोचन प्रसाद पटेल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इन्हीं के सम्मान में कामयाब परिवार के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था। जहां परिवार समेत सभी सदस्यों के मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए थे। जिसमें बच्चों, महिला पुरुष, पति पत्नी की जोड़ी के साथ कई मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम रखा गया था।