
वार्ड नम्बर 19 हॉट सीट में गृह वार्ड के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की एक नहीं चली …7 में युवा कांग्रेसी नेता ने अपने गृह वार्ड के कांग्रेसी प्रत्याशी को भारी मतों से दिलाया जीत …इनकी रही अहम भूमिका
रायगढ़।
कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं ने जिस हॉट सीट में अपनी एड़ी चोटी लगा दिया लेकिन जीत नहीं दिला सके। अपने गृह वार्ड के प्रत्याशी को जीत दिलाने में अक्षम साबित हुए। वहीं कांग्रेस के एक नेता ने अपने अकेले के दम पर अपने गृह वार्ड के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने में कामयाब हुए। जिसकी शहर में एक आम चर्चा बनी हुई है।
बात वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ हुसैन की जबरदस्त जीत और वार्ड क्रमांक 19 से कांग्रेस प्रत्याशी शालू अग्रवाल की भारी अंतर से हार, एक तरफ से सारे दिग्गज कांग्रेसियों ने मोर्चा संभाला और ऐसा माहौल क्रिएट किया जिससे लोगों को लगा की मतदान और मतगणना के पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत घोषित कर दिया लेकिन परिणाम ठीक विपरीत देखने को मिला। वार्ड क्रमांक 19 में सारे दिग्गज कांग्रेसियों ने मोर्चा संभाला था। इसमें प्रमुख चेहरे भावी कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल और प्रमुख दावेदार अरुण गुप्ता रहे इनके अलावा संतोष राय जिनका भी यह गृह वार्ड है और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा था बावजूद इसके यहां कांग्रेसी प्रत्याशी की 313 वोटो के अंतर से हार जीत हुई। यहां कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में अरुण गुप्ता जैसे कांग्रेसी ने अपने पूरे दल बल के साथ मोर्चा संभाला था।
वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ हुसैन को हराने के लिए दिग्गज हस्तियों ने हर हथकंडे अपनाए शाम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाई गई। किंतु गृह वार्ड के कांग्रेसी नेता राकेश पांडेय के द्वारा जो रणनीति अपनाई गई वह अच्छे अच्छे दिग्गज नेताओं को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। युवा कांग्रेसी नेता राकेश पांडेय का वार्ड क्रमांक 7 गृह वार्ड है और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर साबित कर दिया कि उनकी रणनीति दूसरों से कहीं बेहतर है। यही वजह है की आरिफ हुसैन को 592 मतों के मुकाबले में 1139 मत हासिल किया और 647 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर दूसरी बार वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद निर्वाचित हुए।