हर घर मे आए खुशियां… हर घर में दीवाली हो ..मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेन्द्रगढ़ ने… जरूरतमंदों को बांटें.. मिठाई, दीपक, पटाखे और कपड़े…
हर घर मे आए खुशियां… हर घर में दीवाली हो …मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेन्द्रगढ़ ने… जरूरतमंदों को बांटें.. मिठाई, दीपक, पटाखे और कपड़े…
अनूप बड़ेरिया
हर घर में दीवाली हो हर घर में खुशियां आए.. रहे ना घर कोई सूना..जब घर में पहुंचे खुशियां कोना-कोना..आइए एक कदम बच्चों की खुशियों की ओर.. जी हां इतनी बड़ी व सकारात्मक सोच है…मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेन्द्रगढ़ की।
संस्था की श्रीमती प्रीति पोद्दार ने बताया 18 अक्टूबर शुक्रवार को राजस्थान भवन मनेंद्रगढ़ में दीपक, मिठाई, चिप्स, मोमबत्ती, चॉकलेट और पटाखों का पैकेट बना कर जरूरतमंदों में बांटा गया और इसके अलावा कपड़े भी बांटे गए। इसके पीछे संस्था का उद्देश्य है कि जो भी बच्चे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से दीपावली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार नहीं मना पाते हैं, वह भी हमारे साथ हर्षोल्लास के साथ दीपों का यह पर्व दीपावली मना सकें। दौरान महिलाओं बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में रुचि अग्रवाल, मीनू गोयल, रेखा गोयल, संतोष अग्रवाल, मंजू गोयल, अनीता गोयल, अनीता अग्रवाल, निशा पंसारी, नीलम अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल ,कविता अग्रवाल, तोशी अग्रवाल, रेखा शर्मा , संगीता शर्मा, पूजा शर्मा, रीना अग्रवाल सहित अनेक लोगो का योगदान रहा।