बसन्त को सवारी वाहन..पुष्पा को ब्यूटीपार्लर.. उत्तम को केटरिंग… तो सुमित को ऑन लाइन कैफे….सहित 2 दर्जन जरूरतमंदों को…मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय की पहल से…अंत्यावसायी से ऋण…
अनूप बड़ेरिया
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. कोरिया द्वारा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यक टर्म, एवं सफ़ाई कामगारों के आर्थिक विकास हेतु रोज़गार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु व्यवसाय स्थापित करने के लिए क्षेत्र के बेरोजगार युवा-युवतियों को लोन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के अथक प्रयास से किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम बसंत लाल ग्राम सैदा को पैसेंजर विहिकल के लिए, सुरदयाल सिंह ग्राम फुनगा को कपड़ा दुकान के लिए, इसी प्रकार पुष्पारानी मनी मोहल्ला मनेंद्रगढ़ को ब्यूटीपार्लर हेतु, उत्तम सिंह महुआ दफाई हल्दीबाड़ी को केटरिंग हेतु इसी प्रकार सुमित चंदेल रेल्वे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ को ऑनलाइन कैफ़े हेतु, राजकुमार दलगंजन दफाई छोटाबजार को बैंड बाजा हेतु, निखिल कोरी रेल्वे स्टेशन रोड़ गाँधीवार्ड मनेंद्रगढ़ को मोटर गैरिज हेतु, इसी प्रकार तबससुन अंसारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ को किराना दुकान हेतु, मोहम्मद मुमताज़ अली अमाखेरवा को कम्प्यूटर सेंटर हेतु, इसी प्रकार शुभम महतो मनेन्द्रगढ़ को सुअरपालन हेतु, ठाकुर महतो सुअरपालन हेतु, विक्रम समुन्द्र मनेंद्रगढ़ को डेली नीड्स हेतु, सचिन कुमार आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ को फ़ोटो कॉपी दुकान हेतु, शिका मोंगरे रेल्वे कालोनी मनेंद्रगढ़ को सिलाई हेतु, अल्का चौहथा मनेंद्रगढ़ को ब्यूटीपार्लर हेतु, लष्मी मनेंद्रगढ़ को मनिहारी हेतु, सीमा कलशा मनेंद्रगढ़ को जनरल स्टोर हेतु, इसी प्रकार रिया मलिक को कपड़ा दुकान हेतु, कुमारी शिवानी हथगेन मनेंद्रगढ़ को किराना दुकान हेतु, मेनका शरद मनेंद्रगढ़ को मनिहारी हेतु, ज्योति मनेंद्रगढ़ को खिलौना दुकान हेतु, विकास चौहथा आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ को मोबाइल दुकान हेतु, संजय कुमार नार्थ झगराखाण्ड को जनरल स्टोर हेतु, केतन मनेन्द्रगढ़ को किराना दुकान हेतु, पुषा मनेंद्रगढ़ को जनरल स्टोर हेतु, ऋषि महतो मनेंद्रगढ़ को गुड्डस कैरियर हेतु, अभिषेक कुमार मनेन्द्रगढ़ को हार्डवेयर हेतु, लोन प्रदाय किया गया।