
देश में बढ़ती बेरोजगारी … अमेरिका द्वारा भारतीयों को बेड़ियों में जकड़ कर भेजने जैसी गंभीर मुद्दों को लेकर …नौकरी दो जंजीरें नहीं नारा देते प्रदर्शन और संसद घेराव … रायगढ़ से युवा नेता राकेश पांडेय की अगुवाई में इस तरह जताया विरोध और किया प्रदर्शन ..
रायगढ़।
दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेसियों द्वारा जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया। देश भर से बड़ी संख्या में मोदी सरकार की नीति की वजह से व्यापत बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया। जिस तरह से अमेरिकी सरकार के द्वारा नौकरी / काम की तालाश में अमेरिका गए भारतीय नागरिकों को जंजीरों में बांधकर भेजा गया। इसे लेकर भी कांग्रेस में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इन तमाम मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का दिल्ली में नौकरी दो जंजीरें नहीं का नारा देते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नीति के खिलाफ आवाज बुलंद किया और जमकर प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
इस प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम में रायगढ़ से युवा कांग्रेसियों की टीम राकेश पाण्डेय की अगुवाई में शामिल हुई। दिल्ली संसद घेराव में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित नौकरी दो जंजीरें नहीं, संसद घेराव में रायगढ जिले से भारी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता गण दिल्ली रायसीना रोड से जंतर मंतर तक रेली निकाल कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में व्यापत बेरोज़गारी और अमेरिका द्वारा भारतीय युवाओं को जंजीर में बांधकर भारत भेजने जैसे गभीर मुद्दे को लेकर घेराव और प्रदर्शन किया।
उक्त घेराव में रायगढ़ से सौरभ अग्रवाल,उस्मान बैग,आरिफ हुसैन, शुभम बाजपेई अनुराग गुप्ता, तरुण गोयल,गौरव साव,साहिल बंजारे,उमेश साव,दीपक इज़ारदार, मीर गुलाम अली, अफ़रांश सिन्हा,अमर सिदार,आदित्य सिंह, सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।