मनेंद्रगढ़ में सेंट्रल पार्किंग व्यवस्था होगी समाप्त… शहर में तीन जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का सुझाव… व्यापारी दुकान से बाहर ना रखे सामान.. यातायात व्यवस्था सुधर बनाने के लिए प्रशासन व नागरिकों की बैठक…
ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु अमृत सदन मनेन्द्रगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के व्यापारी, पत्रकार , आम नागरिक मौजूद थे।
बैठक में एसडीएम आकाश चिकारा, तहसीलदार आर पी चौहान एसडीओपी गौरव मंडल, थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, नपा सीएमओ केके पटेल, संदीप दुआ, किशोर अग्रवाल, रफीक मेमन, चंद्रकांत चावड़ा, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज संचेती, बलबीर सिंह, राजीव लोचन अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, श्याम सुंदर पोद्दार, मनोज अग्रवाल, मंसूर मेमन, राजेश कातेला, संजय केशरवानी, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल , लाला केशरवानी, राजू यादव, मनीष अग्रवाल,समेत क्षेत्र के व्यापारी काफी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर व्यापरियों ने सुझाव दिया कि
पुराना नगरपालिका, भगत सिंह तिराहा, नया नगरपालिका में पार्किंग व्यवस्था की जा सकती है। सेंट्रल पार्किंग व्यवस्था बंद होनी चाहिए। व्यापरियों ने इस मौक़े पर शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातयात कर्मी नियुक्त करने की बात कही गई। दीपावली पर शहर की यातायात व्यवस्था बनाने एनएसएस, स्काउट, बटालियन के कर्मियों की नियुक्ति करने की बात चर्चा में सामने आई। व्यापरियों ने शहर में पार्किंग व्यवस्था हेतु जगह चिन्हांकित करने का भी सुझाव दिया।
एसडीएम ने इस मौके पर सेंट्रल पार्किंग खत्म करने की बात कही। इस दौरान व्यापरियों ने दीपावली के बाद सड़कों पर खड़े होने वाले ठेलों को व्यवस्थित करने की बात कही। दुकानों के बाहर तिरपाल लगाकर दुकान बढ़ाने वाले व्यापरियों को दुकान के अंदर ही समान रखने की बात कही।
नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने सड़को पर लोडिंग अनलोडिंग का समय निर्धारित करने की बात कही।