कोरिया के कांग्रेसियो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व वल्लभ भाई पटेल को किया याद…हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव का मनाया जन्मदिन…
अमरजीत सिंह
बैकुंठपुर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला ने बताया की आज के दिन भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि है। जिन्होंने किसानों व भारत के गरीब जनता की सेवा करते हुए अपना बलिदान दे दिया। आज हम सब कांग्रेस जन उन्हीं को याद कर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर 2 मिनट का मौन रहकर,उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी तथा लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने बताया कि,आज हम सबके लिए एक और खुशी का दिन है।आज हमारे सरगुजा महाराज व छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव का जन्मदिवस भी है।उनके जन्मदिवस को भी सरगुजा कोरिया समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े ही सम्मान पूर्वक वह खुशी से मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने का प्रण लेते हुए,जो अभियान चलाया है।वह बहुत ही सराहनीय है ।जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस के पदाधिकारी वह आला अधिकारी समेत सभी सहयोग कर कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण, प्रवीण भट्टाचार्य, मनोज दुबे,सुरेंद्र तिवारी, अंकित गुप्ता, सौरव गुप्ता,अरशद, मनीष बजाज, सोहन स्वामी व विनोद शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।