♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दम है तो सलूजा मार्केट के पीछे वाली सड़क से पैदल चल कर दिखाइए… नपा का चैलेंज…! भारी गन्दगी पसरी सड़क पर…

मनेंद्रगढ़  से ध्रुव द्विवेदी
शहर के सलूजा मार्केट के पीछे रहने वाले लोगों को भारी गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है। मार्केट के पीछे घरों से निकलने वाला कूड़ा करकट कई दिनों तक सड़क में पड़ा रहता है। जिससे जहां वार्ड वासियों को परेशानी हो रही है ।वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ती है ।वार्ड वासियों के द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है ।
मनेन्द्रगढ़ के सलूजा मार्केट के पीछे भारी गंदगी का आलम है ।सड़क पर कचरे का ढेर पड़ा रहता है जिससे उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों व मार्केट के व्यापारियों को काफी परेशानी होती है ।इसे लेकर कई बार वार्ड के लोगों ने नगर पालिका परिषद का ध्यानाकर्षण कराया लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कुछ नहीं हुआ ।यही वजह है कि सड़क में कचरे के ढेर के साथ ही साथ कीचड़ जमा रहता है। इस सड़क को सुधर वाने की दिशा में भी कभी कोई पहल नहीं की गई ,जिससे यहां से गुजरने वाले मोटरसाइकिल चालकों को काफी दिक्कत होती है।
दरअसल सलूजा मार्केट के ठीक पीछे सड़क में गड्ढा बना हुआ है जिससे जिसमें हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। वहीं आसपास कचरे का ढेर जमा रहता है जिसके चलते जब मोटरसाइकिल चालक नहीं निकल सकते तो आम आदमी इस मार्ग से पैदल कैसे आवाजाही करता होगा आसानी से समझा जा सकता है। इस बारे में वार्ड के लोगों ने बताया कि उन्होंने स्वयं के खर्चे पर कई बार इस सड़क को साफ करवाया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं । सड़क में कचरा जमा होने से लोग इधर से आ जा नहीं सकते ।इसके अलावा जब जैन मंदिर चौक से स्कूल रोड में ट्रैफिक जाम होता है तो मोटरसाइकिल चालक इस मार्ग से निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन वे यहां से चाहकर भी नहीं निकल पाते। यदि इस मार्ग को साफ सुथरा कर दिया जाए और सड़क की टूट-फूट बनवा दी जाए तो स्कूल रोड में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी ।वहीं वार्ड वासियों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close