एबीपी संवाददाता ज्ञानेंद्र का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान…समाज के सम्मान से बढ़ कर और कोई खुशी नही- ज्ञानेंद्र..
अनूप बड़ेरिया
एबीपी न्यूज़ संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी आज एक दिवसीय प्रवास पर बैकुंठपुर पहुँचे, यहां ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक उनका सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्राम भवन में आयोजित एक सादे समारोह में समाज के लोगो ने माल्यार्पण करते हुए संवाददता ज्ञानेंद्र का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया है। रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में सम्मान प्राप्त करने के बाद ज्ञानेंद्र तिवारी का आगमन आज बैकुंठपुर हुआ जहां उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य जयनाथ बाजपेयी ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है कि समाज के सदस्य ज्ञानेंद्र तिवारी हमारे जिले के निवासी हैं और उन्हें यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री तिवारी पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा समाज और जिले का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर संवाददता ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मान पाकर उतनी खुशी नही हुई जितनी खुशी आज समाज के द्वारा सम्मान पाकर हो रही है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा,रविन्द्रनाथ तिवारी,शैलेन्द्र शर्मा,अनुराग दुबे, रूपनारायण पांडेय, राहुल मिश्रा, बाबा पांडेय, सुनील तिवारी, आरपी गौतम, राजीव मिश्रा नगर, द्रोणाचार्य दुबे,हिमांशु अवस्थी,अभय दुबे समेत समाज अन्य सदस्य उपस्थित थे।