साहू समाज के भवन के लिए राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने दिए 4 लाख… छिंदडाँड़ में बनेगा भवन…
अनूप बड़ेरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो से कोरिया जिला साहू संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने रविवार को भेंट की।
जिला साहू संघ ने ज्ञापन सौंप कर छिंदडाँड़ में समाज के लिए बन रहे भवन के निर्माण कार्य के लिए सहयोग मांगा। जिस पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने तत्काल साहू समाज के लिए 4 लाख रुपये की स्वीकृत दे दी। जिसके लिए साहू समाज ने उनके प्रति कृतज्ञता जताई है। इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश साहू, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, अरुण साहू सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।